Monday, March 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अमित भार्गव की पत्नी का आकस्मिक निधन

जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अमित भार्गव की पत्नी का आकस्मिक निधन

मथुरा। मथुरा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अमित भार्गव की पत्नी श्रीमती श्रुति भार्गव का 45 बर्ष की अल्पआयु में आज प्रातः काल 07 बजे देहली के अपोलो अस्पताल में अचानक निधन हो गया है। यूपी प्रेस क्लब एवं मथुरा भार्गव सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव एवं जनपद के पत्रकारों नरेन्द्र भारद्वाज, कमल कान्त उपमन्यु, योगेश भारद्वाज, प्रवेश चतुर्वेदी, अमित शर्मा, सुरेश सैनी, मदन सारस्वत, मनोहर पटेल, रहीश कुरैशी, विष्णु शर्मा, आदित्य कुमार, गजेंद्र चौधरी, पंकज वर्मा, गोपाल चतुर्वेदी, असगर हुसैनतथा, ऋषि कुमार भार्गव, भरत भार्गव, निरुपम भार्गव, कुंज बिहारी भार्गव, वीरेंद्र नाथ भार्गव, प्रभात भार्गव, राकेश भार्गव, अविनाश भार्गव, राज कुमार भार्गव, धीरेन्द्र नाथ भार्गव, कपिल कृष्ण भार्गव, सचिन भार्गव, अर्पित भार्गव आदि अनेक व्यक्तियों ने उनके इस आकस्मिक पर गहरा शोक व्यक्त किया है।