फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला दुली में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की खुशी में चलाए जा रहे पटाखों से निकली चिंगारी ने एक घर में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि परिवार के लोग जान बचाने के लिए भाग गए, लेकिन ऊपर की मंजिल पर मौजूद वृद्ध की जलकर मौत हो गई।
दुली मोहल्ले में 70 वर्षीय विनोद बंसल रहते थे, जिनका जूतों का काम था। वे वृद्ध और बीमार होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थे। रविवार रात वे अपने घर की ऊपर की मंजिल पर थे। उसी दौरान मोहल्ले में कुछ लोग भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे थे और आतिशबाजी कर रहे थे। तभी एक पटाखे की चिंगारी उनके घर में लग गई, जिससे आग फैल गई। आग इतनी भयंकर थी कि पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। मकान के अंदर फंसे आठ लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन वृद्ध विनोद बंसल आग के शिकार हो गए।
इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और वृद्ध को गंभीर रूप से झुलसा हुआ अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। थाना उत्तर के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया कि आग में झुलसने के कारण वृद्ध की मृत्यु हुई है।