शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। रामलीला जगत के कई अभिनेताओं की जन्म स्थली एवं अपने अभिनय कला कौशल से सामने वाले कलाकारों के छक्के छुड़ाने वाले एक से बढ़ कर एक अद्वितीय प्रतिभाओं की धनी धर्म नगरी शिवली कस्बे में श्री रामलीला समिति लंका मैदान के तत्वाधान में लंका रामलीला मैदान में विगत वर्षों की भांति इस बार भी 46वां श्री विजयदशमी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 23 सितंबर 17 आज शनिवार से ऋतुराज तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है। श्री विजयदशमी महोत्सव कार्यक्रम के बावत श्री रामलीला समिति लंका मैदान के संयोजक अवधेश शुक्ल उर्फ मुन्नू भईया अध्यक्ष ऋतुराज तिवारी उर्फ चंदन पूर्व अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, वतन राज अग्निहोत्री, विनय प्रकाश द्विवेदी, सभासद श्याम मिश्र, शिवम द्विवेदी, सौरभ, दीप तिवारी, अनुभव मिश्र, केशव मिश्र इत्यादि ने संयुक्त वार्ता में बताया कि परम पिता परमात्मा की प्रेरणा से विगत वर्षों की भाँति इस बार 46वां विजय दशमी महोत्सव एवं विशाल दशहरा मेला का आज शुभारम्भ होगा और 02 अक्टूबर को विजयदशमी महोत्सव का समापन होगा। पदाधिकारियों ने वार्ता के दौरान बताया कि आयोजित कार्यक्रम में प्रथम दिवस 23 सितंबर 17 दिन शनिवार को श्री गणेश पूजन के साथ नारद मोह, भगवान रामजन्म लीला का मंचन किया जाएगा इसी तरह 24 सितंबर रविवार को मुनि आगमन ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, रामविवाह, 25 सितंबर सोमवार को दशरथ प्रतिज्ञा रामवनवास श्री रामकेवट संवाद दशरथ मरण 26 सितंबर मंगलवार को भरत मिलाप सूर्पनखा अंग-भंग खरदूषण वध लीला का भाव विभोर मंचन किया जाएगा 27 सितंबर बुधवार को सीताहरण सीता खोज सुग्रीव मित्रता लीला का मंचन किया जाएगा 28 सितंबर गुरुवार को बलि वध लंका दहन विभीषण शरणागति सेतु बंध रामेश्वरम स्थापना 29 सितंबर शुक्रवार को अंगद रावण संवाद की लीला मंचित की जाएगी एवं रात्रि में माँ भगवती का विशाल जागरण आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 17 दिन शनिवार को लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध लीला का मंचन किया जायेगा रात्रि 9 बजे से उत्तर भारत के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा श्री धनुष यज्ञ लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का मंचन किया जाएगा। 01 अक्टूबर 17 रविवार को राम रावण युद्ध होते होते रावण का वध कर रात्रि 8 बजे पुतला दहन किया जायेगा और अधर्म पर धर्म की पताका फहराई जाएगी और रात्रि में नौटंकी के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा 02 अक्टूबर 17 सोमवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम लक्ष्मण जानकी भरत शत्रुघ्न का बड़े हर्षोल्लास के साथ राज्यभिषेक सम्पन्न होगा और रात में धमाकेदार नौटंकी का मंचन किया जायेगा। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने विजयदशमी महोत्सव कार्यक्रम में जनता जनार्दन से यथासंभव तन मन-धन से सहयोग करने की अपील की है कार्यक्रम में दुकानदारों एवं दर्शकों की सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं। आयोजित मेले में कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेगीं। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि दशहरा मेला की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है। किसी प्रकार की कार्यक्रम में कोई दिक्कत नही होगी।