इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को रोजगार देने के उद्देश्य से के0पी0 कम्युनिटी हाल इलाहाबाद में आयोजित किये गये वृहद रोजगार मेले में मंडल से 7000 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किये, जिनके द्वारा विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टालो पर अपना साक्षात्कार दिया गया था। साक्षात्कार के उपरान्त 5075 लाभार्थियों को रोजगार हेतु उपयुक्त पाया जिनका अन्तिम रूप से आकलन करने के उपरान्त मण्डल से कुल 3710 लाभार्थियों का चयन किया गया जिसमें इलाहाबाद जिले से कुल 1685, कौशाम्बी से 525, प्रतापगढ़ से 425 फतेहपुर से 735 लाभार्थियो एवं राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान से कुल 340 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। अभ्यर्थियो को रिटेल, आई0सी0टी0, गारमेंन्ट मेंकिग, इलेक्ट्रिकल, फेब्रिकेशन, फूड प्रिर्जववेशन इत्यादि सेक्टर में विभिन्न कम्पनियों यूरेका फोर्स, डा0 आई0 टी0, डिश टी0वी0, टाटा मोटर्स, वी सन मोबाइल, मिण्डा, अमेजान, सुकमा एण्ड संस, वर्धमान, मिलियन माइन्ड, विबो मोबाइल, वर्धमान टेक्सटाइल, कैफे काफी डे, दस्तक इन्टर प्राइजेज, वेलेस्पन इण्डिया इत्यादीें में चयन किया गया है। रोजगार मेले में जमुनीपुर कोटवा, हनुमानगंज ब्लाक से आस्था मिश्रा जिनका चयन एस0बी0आई होम क्रेडिट कार्ड, इलाहाबाद के लिए चयन किया गया उन्होने बताया कि मुझे 11000 रूपये शुरू में दिया जायेगा जिससे मुझे एक आधार प्राप्त हुआ साथ ही कौशल विकास मिशन ने हमारे हौशले को उॅची उडान दी है।
कटियारी चकयक, रमईपुर ब्लाक बहादुर पुर मो0 इमरान का चयन कम्पयूटर लैब में डाटा इन्ट्री आपरेटर के पद पर हुआ 7500 रूपये प्रारम्भ में दीया जायेगा दशहरा बाद ज्वाइन करने के लिए बुलाया गया है, इन्होने बताया कि कौशल विकास मिशन में साफ्ट स्किल के प्रशिक्षण से इनको बहुत लाभ हुआ जिसमें साक्षात्कार कैसे दिया जाता है इसके बारे में बताया गया जो साक्षात्कार के समय बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुई। फुलपुर से ही लल्ला कुमार का चयन नोयडा में आई0सी0सी0एस0 के तहत वीडीयोकान में हुआ जहॉ प्रारम्भ में 8500 रू दीया जायेगा इन्होने ने भी कौशल विकास मिशन को युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर बताया जहॉ निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर सरकार गरीब एवं बेरोजगार युवाओं को बेहतरी के लिए प्रयासरत है। अभ्यर्थियो को आफर लेटर के लिए सभी कम्पनियों के एच0आर0 मैनेजर द्वारा ई-मेल एवं दूरभाष से सम्पर्क किया जायेगा साथ ही चयनित अभ्यर्थी ने जहॉ प्रशिक्षण प्राप्त किया हो वहॉ के सेन्टर मैनेजर से भी अभ्यर्थी को विस्तृत जानकारी प्रदान किया जायेगा आफर लेटर प्राप्त होने की दशा में लाभार्थी को 15 दिवस के अन्दर अपना योगदान आख्या प्रस्तुत करना होगा।