ऊंचाहार, रायबरेली। फाफामऊ-उन्नाव रेलखंड पर लालगंज में ट्रक की टक्कर से रेलवे गेट का बूम टूट गया। जिससे गेटमैन ने प्रयागराज की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन को झंडी के जरिए रवाना किया। बाद में गेटमैन ने ट्रक चालक के खिलाफ आरपीएफ चौकी लालगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। बीती शनिवार की सुबह कानपुर से प्रयागराज की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन को निकालने के लिए लालगंज के निकट गेट संख्या 71 बी को बंद किया। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक गेट को टक्कर मार दिया। जिससे गेट का बूम टूट गया और आ रही ट्रेन को गेटमैन ने झंडी दिखाकर पास किया। हालांकि इस दौरान कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। बाद में गेटमैन ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट में लालगंज आरपीएफ चौकी में मुकदमा दर्ज कराया है। चौकी प्रभारी अरविंद ने बताया कि फतेहपुर निवासी ट्रक चालक प्रदीप के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 260 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में किया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।