रायबरेली/डलमऊ। जिले में तमाम ऐसे अफसर हैं जो अपनी योग्यता व मेहनत के दम पर विकास कार्यों में चार चांद लगाए रहते, पर कुछ अफसर अपनी योग्यता के दम पर विभाग की फजीहत कराने पर आमादा रहते हैं। जिले के डलमऊ विकासखंड के ग्रामसभा सरांय दिलावर में गंदगी और जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं, पर जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित नजर आ रहे हैं। बीते दिनों डलमऊ के ग्रामसभा सरांय दिलावर के अन्तर्गत साफ सफाई और विकास कार्यों के संबंध में एक शिकायत की गई, परन्तु जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी फर्जी आख्या लगाकर और बहाने बनाकर मामले को स्पेशल क्लोज का निस्तारण दिखाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। दरअसल, सरांय दिलावर ग्रामसभा के अंतर्गत राजस्व गांव में गिनती होने वाले गांव में वर्षो से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बारिश के दौरान होने वाले जल भराव से लोग गिरकर चोटिल भी होते हैं। सड़कों पर गंदगी का अंबार स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत को उजागर करता है। ग्रामीणों ने बताया कि जब बीते दिनो विकास कार्यो के संबंध में की गई मांग का स्थलीय निरीक्षण करने के लिये एडीओ पंचायत पहुंचे तो उन्होंने समस्या समाधान की जगह ग्रामीणों को ही सफाई करने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लिया। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन की योजनाओं को केवल कागजों तक सीमित रखा जा रहा है, जबकि वास्तविकता में न तो सफाई है और न ही विकास कार्यों की कोई ठोस पहल।