Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब बच्चों को दे रहे हैं निःशुल्क शिक्षा

गरीब बच्चों को दे रहे हैं निःशुल्क शिक्षा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गरीब बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोडने का पीडा उठाकर गांव-गांव में बच्चों को स्वयं व अपनी युवा टीम से प्रशिक्षण दिलाना ही मुख्य उद्देश्य बना लिया है। निशुल्क शिक्षा, शिक्षण सामग्री एवं अन्य आवश्यकताओं को करते है। पूरा ताकि आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।
मुरसान बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में निशुल्क 90 अभ्यर्थी अध्ययनरत हैं जिनके लिये कक्ष में पंखे की घोषणा कर दो दिन में समस्या निस्तारण किया जायेगा साथ ही मूल समस्या वहां पीने के पानी तथा शौचालय की है जिसके लिये जिलाधिकारी महोदय को लिखित रूप में अवगत कराकर समस्या निस्तारण की मांग की जायेगी।




निशुल्क बच्चों को प्रशिक्षित करने के कार्य में जुटे अल्पसंख्यक ओबीसी एससी एसटी संघ के संस्थापक अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष योगेश केशरी, लार्ड बुद्ध सोसायटी के मुरसान अध्यक्ष मोनू गौतम, धर्मेन्द्र कुमार, राजाबाबू, विष्णु कुमार, रंजीत सिंह, नवीन कुमार आदि हैं।