शरदीय नवरात्र में देश का पहला श्मशान काली मां के दरवार में देर रात तक हजारो भक्तो की लगी भीड़
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। यूँ तो पूरे देश में नवरात्रि में शक्ति उत्सव बड़ी ही श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है लेकिन आज हम आपको देवी माँ श्मशान काली के वो दिव्य दर्शन के बारे में बताते है जिनके अलौकिक दर्शन मात्र से ही आपके हर संकट दूर हो जायेगे देवी माँ का वो स्वरूप की मानो माँ आपसे बात कर रही हो, यह मंदिर कानपुर के श्मशान घाट पर बना हुआ है जहाँ आपके ऊपर आने वाली हर बला, हर संकट सब क्षण भर में भाग जाते है। देर अंधेरी रात में हजारो भक्तो का तांता यहाँ लगा रहता है। शमशान घाट परिसर में मौजूद हजारों की संख्या में महिलाये बिना डरे इस मंदिर में मौजूद काली मां के दर्शन के लिए माँ की भक्ति में सराबोर रहती है।
कानपुर में भैरोघाट पर स्थित यह दरवार श्मशान काली मां का हजारों वर्ष पुराना सिद्ध मंदिर है। माँ काली के अलौकिक स्वरूपों में से एक है वैसे तो आम तौर पर अगर किसी से कहा जाए तो वो शमशान के नाम से ही खौफजदा हो जाता है लेकिन कहा जाता है कि भक्ति में ही शक्ति होती है। देर रात तक क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बुजुर्ग हर किसी को माता का दिव्य स्वरूप यहाँ खींच लाता है क्योंकि नवरात्रि में देवी काली माता के दर्शन करने से हर एक की मनोकामना पूर्ण हो जाती है। देवी माँ की रख वाली के लिए इस मंदिर में अघोरी बाबा भी विराजमान है। इस मंदिर की तस्वीरे किसी फिल्म की याद दिला देंगी लेकिन यह काल्पनिक नही है। तस्वीरों में माता काली के दिव्य स्वरूप दिखाई देते है वही देवी जी के आह्वान के लिए डमरू, नगाड़ा, लगातार बज रहे घण्टे, विशेष आरती लोग पान सुपाड़ी, नारियल, कपूर नाना प्रकार की पूजा सामग्री देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाते है इस दरबार की यह विशेषता है कि भक्तो की माने तो उनकी हर मुराद यहाँ पूर्ण हुई है लोग किसी भी नवीन कार्य के लिए माँ से आशीर्वाद के लिए पहले यहाँ आते है और फिर अपने कार्य को करते है। नवरात्री में यहाँ देर रात तक पहुचे भक्तो की अपार भीड़ भी यह दर्शाता है कि यह मंदिर है कुछ खास वही इस मंदिर के महंत की माने उनके पूर्वजों के बाद हम इस मंदिर में माता की पूजा अर्चना कर रहे है। यह मंदिर श्मशान वाली काली माता के नाम से विख्यात है बहुत ही प्राचीन मंदिर है नवरात्रि में माँ के अलौकिक दर्शन करने मात्र से ही सारी विपदाएं मिट जाती है। व हर मनोकामना पूर्ण होती है।
https://www.youtube.com/watch?v=BXcIJ0IAklg&feature=youtu.be