कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। शोहदों की दहशत से भयभीत बीए की छात्रा की हृदय गति रुकने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवमनपुर निवासी राम गोपाल की पुत्री प्रियंका 18 वर्ष ज्वाला प्रसाद महाविद्यालय नौरंगा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी बीती 18 सितंबर अपराहन स्कूल से वापस घर लौटते समय गांव मोड़ पर गांव के ही निवासी जोगेंद्र अपने साथी के साथ छात्रा से छेड़छाड़ की तथा विरोध पर छात्रा के साथ मारपीट की गई पीड़िता की शिकायत पर घर वालों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर हताश छात्रा ने दूसरे दिन मंगलवार को डाई पीकर जान देने की कोशिश की। घर वालों ने छात्रा को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जहां उपचार के बाद बुधवार अपराहन घर वाले छात्रा को लेकर वापस गांव लौट आए शोहदो की दहशत से बुधवार की रात छात्रा के दिल की धड़कने थम गई मृतिका के पिता ने बताया कि उसने पुलिस से गांव के ही जुगेन्द्र, योगेंद्र सचान चालक नीलू साहू व कल्लू सचान के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे मेरी पुत्री की जान चली गई।