कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर (दक्षिण) के जिला कार्यालय में कानपुर महानगर के स्थानीय निकाय चुनाव प्रभारी सत्यदेव सिंह, सह प्रभारी पुरषोत्तम खंडेलवाल व कानपुर बुन्देल खण्ड क्षेत्र के निकाय चुनाव समन्वयक दीप अवस्थी तथा दक्षिण जिला चुनाव समन्वयक रघुराज सरन गुप्ता ने पार्षद पदों हेतु आवेदन लिये और सभी प्रतायशियों से व्यक्तिगत मिलकर उनके आवेदन के अनुसार उनकी योग्यता एवं पार्टी में योगदान के बारे मे जानकारी ली।
मंगलवार को जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने बताया कि आज सुबह 11 बजे से जिला कार्यालय में बैठकर महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के आवेदन लेने शुरू कर दिये थे पार्षदों के 343 आवेदन आये और महापौर पद के लिये दक्षिण जिले से 13 आवेदन आये प्रभारी सत्यदेव सिंह ने कहा कि जिनको टिकट मिले उसे सभी कार्यकर्ता उनको ईमानदारी और मेहनत से चुनाव लड़वाने का काम करेंगे। वार्डों में अधिकांश वार्ड महिलाओं हेतु आरक्षित होने के कारण महिलाओं की भीड़ कार्यालय में समर्थकों के साथ देखी गई, सभी प्रत्याशियों से प्रभारी जी ने विधानसभावार छावनी, महाराजपुर और किदवईनगर विधानसभा के सभी प्रत्याशियों से अलग अलग भेंट की।
इस दौरान पूर्व महापौर रवीन्द्र पाटनी, शिवराम सिंह, अचल गुप्ता, जिलामंत्री संजय कटियार, प्रबोध मिश्रा, अमित मल्होत्रा, संदीपन अवस्थी, शिवशंकर सैनी, मनोज राठौर, सरन तिवारी और ओमप्रकाश बाक्सरिया अनिता त्रिपाठी, सुनील बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।