Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बड़े अधिकारियों के सरंक्षण के कारण नहीं आते डाॅक्टर

बड़े अधिकारियों के सरंक्षण के कारण नहीं आते डाॅक्टर

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। देहात क्षेत्रों में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में सरकार द्वारा भले ही सारी सुविधायें होने की बात की जा रही हो लेकिन देहातों में बिल्डिंगे तो बना दी गयी है बिल्डिगों में न तो डाॅक्टर है और न ही मरीजों के लिए दवायें उपलब्ध है। जिसका खामियाजा देहात क्षेत्र के लाखों की आबादी वाले गांवों को झेलना पड़ रहा है। छोटी मोटी बीमारी पर भी या तो झोला झाप या रायबरेली जाना पड़ता है। आखिरकार स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डाॅक्टर क्यों नहीं आते है यह अपने आप पर बड़ा सवाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीह क्षेत्र के बेतौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ फार्माशिष्ट ही आते है। और उन्हीं की बदौलत किसी तरह से स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा है। फार्मासिस्ट की माने तो स्वास्थ्य केन्द्र बेतौरा में एक डॉक्टर ,एक फार्माशिष्ट व एक वार्डबॉय की तैनात है। वहीं क्षेत्र के मरीजों ने बताया कि अस्पताल में डाॅक्टर साहब कभी नहीं आते है। और न ही अस्पताल में दवायें उपलब्ध है। हम लोगों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों में जनपद के जिलाधिकारी से मांग की है कि बेतौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जो डाॅक्टर तैनात है या तो वो आये या नयें डाॅक्टर की तैनाती की जाये। जिससे सरकारी अस्पताल का लाभ हम मरीजों को मिल सके। सायरा बेगम,नसीमा,हसीना,कैसर जहाँ,शकीला बानो निवासी बेतौरा,अशोक कुमार निवासी दरियाव गंज,राम प्रताप निवासी पुरे दिनाउ ने कहा कि पीएचसी पर वर्षो से एक फार्माशिष्ट आते है वह भी उनका कोई समय निर्धारित नहीं है जब आते है तो वहीँ मरीज देखते है और दवा भी देते है यहाँ कोई डॉक्टर नहीं आते यहाँ मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।