सैफई के मुचेहरा में सड़क में गड्डा, जल भराव, तालाब पर ग्रामीणों का कब्जा
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई में मुचेहरा से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी आने वाला सड़क मार्ग में पानी भरा होने के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान दर्शन सिंह यादव ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। सूबे में सत्ता परिवर्तन क्या हुआ अधिकारी भी बेलगाम हो गए सरकार बनने के बाद सैफई से अधिकारियों ने पूरी तरह ध्यान हटा लिया है हालात यह है कि काफी दिनों से मुचेहरा से सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय आने वाले रास्ते में सड़क के बीचो बीच पानी भरा रहता है जिसकी वजह से रूप पर गहरा गड्डा हो गया है पास ही तालाब होने के कारण पानी सड़क पर आ जाता है क्यो की तालाब पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है इससे पानी सड़क पर आ जाता है। पीजीआई आने वाले वाहनों के आवागमन में दिक्कत आ रही है। साइकिल व मोटरसाइकिल से आने बाले मरीज सीधे उसी रास्ते से आ जाते है क्यो की चैराहा या पेट्रोल पंप के रास्ते आने से दूरी बढ़ जाती है लेकिन इस रास्ते से दूरी कम होने के कारण इधर से ही आवागमन होता है दिन व रात में आने वाले मरीजो में अब तक पानी मे गिरने से दर्जनों लोग चुटहिल हो चुके हैं। इस सड़क की कई बार शिकायत की गई। रात्रि में इस गड्ढे में गिरकर अब तक कई लोग चुटहिल हो चुके हैं। लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगी। कल सपा मुखिया के बालसखा सैफई के प्रधान दर्शन सिंह यादव ने जिलाधिकारी इटावा को पत्र लिखकर गड्ढे को सही कराने की मांग की है।