निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम समयवद्ध, समुचित डाटा 7 फरवरी से पहले डाटा करायें मुहैया: डीएम
एसडीएम कार्यो को पूर्ण करने के लिए मेनपावर व कम्प्यूटर बढ़ायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदारों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जोकि एक समयवद्ध कार्यक्रम है। जिसकी प्रतिदिन समीक्षा कर प्रत्येकदशा में 7 फरवरी तक निर्धारित कार्यो को पूरा कर डाटा मुहैया करा दे। उन्होंने रसूलाबाद, सिकन्दरा, डेरापुर, मैथा आदि एसडीएम को निर्देश दिये कि उनकी तहसीलों का कार्य की प्रगति लाने की जरूरत है। इसके लिए सभी एसडीएम, कम्प्यूटर आपरेटर व कम्प्यूटर बढ़ाकर कार्यो को युद्धस्तर पर कर नियत समय में पूरा करें। क्योकि आयोग को समय के अन्दर ही डाटा आदि दिया जाना है। उन्होंने एडीएम को निर्देश दिये कि टोटल डाटा कितना फीड आज तक, 31 जनवरी तक किया गया फीड फीगर, आगे की रिपोर्ट, कितना डाटा प्रिन्ट व बेरीफिकेशन हुआ, बेरीफिकेशन के बाद कितना स्केल हुआ और कितना आर और एआरओ द्वारा स्वीकृत या अस्वीकृत किया गया। इसकी प्रतिदिन की समीक्षा कर तथा इसकी कम्पाइल रिपोर्ट दे। इसका कार्य में बीडीओ का पूरा सहयोग ले। उन्होंने एसडीएम से कहा कि वे अपनी-अपनी तहसीलों में मेनपावर व कम्प्यूटर को बढ़ा ले तथा युद्धस्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर, प्रक्रिया की अंतिम तिथि है जिसका प्रकाशन किया जाना जिसको शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम बीएलओ द्वारा कराये गये फीडिंग, प्रिन्टिंग, बेरीफिकेशन, स्केन व अपलोडिंग पर विशेष ध्यान दें कि सभी तहसीलांे में फार्म 6,7,8 आदि पर कितनी जल्दी शीघ्रता-शीघ्र गुणवत्तापरक, युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराया जाना है यह सुनिश्चित कर ले। मेनपावर द्वारा फार्म 6,7,8 पूरा फीडिंग करने में कितना मिनट समय लगता है इसका आंकलन का मैनपावर व कम्प्यूटर अवश्य बढ़वा ले क्योकि निर्वाचन आयोग को समयवद्ध तरीके से रिपोर्ट आनलाइन देनी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडीएम उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये है कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये कार्य को आयोग के मंशा के अनुरूप समयवद्ध तरीके से पूरा करायें। बैठक में एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम परवेज अहमद, मनोज सिंह, राजीव पाण्डेय, दीपाली कौशिक, रामशिरोमणि, अतिरिक्त मजिस्टेट विजेता आदि तहसीलदार व बीडीओ, निर्वाचन के रामसेवक वर्मा, त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » डाटा फीडिंग, प्रिन्टिंग, बेरीफिकेशन, स्केनिंग व अपलोडिंग पर विशेष ध्यान दें: डीएम