शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। इलाहाबाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में मैथा लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताया और मृतक अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव के परिजनों को 50 लाख की सहायता की मांग की व उनके परिजनों की सुरक्षा की मांग की। मैथा लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि पत्रकार व अधिवक्ताओं की निर्मम हत्या लगातार बढ़ रही है। सरकार को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिये। सरकार का मुख्य उद्देश्य पत्रकार, अधिवक्ता, आम जनता की रक्षा करनी होनी चाहिए न कि इस तरह लगातार हो रही हत्याएं से हाथ पर हाथ रखे बैठे रहना चाहिए। वही मैथा तहसील के लायर्स एसोशियेशन अधिवक्ता रामप्रताप सिह चौहान ने बताया कि इस तरह हो रही हत्याओं से अधिवक्ताओं में भय व्याप्त है। यदि सरकार ने सख्त कदम न उठाया तो उसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मैथा लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ता अनुराग स्वर्णकार, राजीव, विवेक, उमाकांत, कपिल, रामप्रताप चौहान आदि सैकड़ो अधिवक्ताओ ने एक सुर में नारे बाजी कर तहसीलदार अजय कुमार को ज्ञापन सौपा।
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन