Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में 6 अनुपस्थित

मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में 6 अनुपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 27 मार्च 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 6 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 6 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।
सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी प्रद्युम कुमार यादव ने बताया कि अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 27 मार्च 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 6 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 6 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह द्वारा भी मतदान कार्मिकों व पीठासीन कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट आदि की जानकारी विस्तार से दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।