शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज टिकरी गाँव में शिखा सिंह के निर्देशन में पेड़ और पौधों की वर्षगांठ मनाई गई। हमारे समाज में प्रचलन है कि अपने बच्चों का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जाता है, पर कभी ये सुना कि पेड़ पौधों का जन्मोत्सव मनाया गया हो। ये मुमकिन हुआ शिखा के द्वारा, शिखा टिकरी गांव की मूल निवासी है बचपन से ही पर्यावरण में इनकी विशेष रुचि थी। बचपन से ही पेड़ पौधे लगाना इनके लिए एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम था और उस जिम्मेदारी को शिखा आज तक निभा रही है। आज ही के दिन यानी की 26 मई 2016 को शिखा ने गांव के ही प्राथमिक स्कूल की बंजर पड़ी जमीन में 100 पेड़ पौधे लगाए और उन पेड़ पौधों को लगाने के उपरांत उनका जन्मोत्सव भी मनाया और इसी क्रम में आज उन्ही पेड़ पौधों का तीसरा जन्मोसव मनाया। शिखा के पर्यावरण के इस सार्थक प्रयास को देख कर नेपाल सरकार के राज्यपाल द्वारा गांधी पर्यावरण अवार्ड से नमजा गया है। नेपाल सरकार ने मार्च महीने में गाँधी पर्यावरण अवार्ड से सम्मानित किया था। आज तीसरी वर्षगांठ पर प्रशांत, शौर्य, वीर, अमन, शोभा, हरिओम शिवा, रवी, दीक्षा, पूनम, विजयलक्ष्मी, सीटू आदि लोग मौजूद रहे और शिखा के द्वारा काटे गये केक का आनंद भी प्राप्त किया।
Home » मुख्य समाचार » पेड़ पौधों की धूमधाम से मनाई गई तीसरी वर्षगांठ, कानपुर देहात में शिखा की सराहनीय पहल