घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरा में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में महिला जल कर गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने ससुराली जनों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर जान से मार डालने की नियत से आग लगाने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के ग्राम कुसमरा निवासी जग भान पुत्र दिलुआ ने सजेती थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि उसने अपनी पुत्री उमा देवी का विवाह करीब 6 वर्ष पूर्व ग्राम रेपुरा निवासी मिस्टर उर्फ भूरा के पुत्र अभिषेक उर्फ यादवेंद्र के साथ किया था। आरोप है, शादी के बाद से ही प्रार्थी की पुत्री उमा देवी का पति अभिषेक उर्फ यदुवेंद्र कम दहेज का ताना देकर उमा को मारता पीटता एवं प्रताड़ित करता था। तथा मायके से सोने की लर एवं सोने की अंगूठी लाने की मांग करता था जिसके लिए कई बार दामाद को समझा-बुझाकर पुत्री को ससुराल भेजा गया था पीड़िता के पिता का कहना है मामा शिवपाल निवासी ग्राम बरौर को सामर्थ के अनुसार दान दहेज मोटरसाइकिल आदि देने की बात कहकर असमर्थता जताई गई थी। लेकिन ससुराली जन मान नहीं रहे थे पीड़िता का पति उमा को भूखा रखता था और रस्सियों से पीटता था आरोप है कि आज 26 मई की सुबह करीब 7:00 बजे अभिषेक यादवेंद्र ने अपने मामा शिवपाल व सुनील निवासी ग्राम बरौर और भाई अजीत व उसकी पत्नी पुष्पा सभी ने एक राय होकर उमा को रस्सी से बांधकर जान से मार देने की नियत से मिट्टी का तेल उड़ेल कर अभिषेक ने माचिस से आग लगा दी। जिससे उमा गंभीर रूप से जल गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटमपुर में भर्ती कराया गया जहां पीड़िता ने पिता को ससुराली जनों द्वारा जलाए जाने की संपूर्ण घटना बताई है. पीड़िता के पिता ने पति अभिषेक ससुर मिस्टर देवर देवरानी पुष्पा व मामा शिवपाल तथा सुनील के विरुद्ध सजेती पुलिस से पुत्री को मार डालने की नियत से आग लगा देने की शिकायत की है।