घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भीषण गर्मी और सूखे तालाब पोखर आदि ने पालतू व जंगली जानवरों का जीना बेहाल कर दिया है। प्यासे पशु पानी ना मिलने से प्यास के मारे इधर-उधर तड़पते मारे मारे घूम रहे है। प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम ना होने से पालतू व जंगली जानवरों का जीवन संकट में पड़ चुका है। पानी का जलस्तर नीचे जाने से हैंडपंप व कुएं भी जवाब दे गए हैं। जिसके चलते ग्रामीण पालतू पशुओं वह स्वयं के जीवन को बचाने के लिए पानी के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। और उनका जीवन हाल से बेहाल हो चुका है। समाचार पत्र विक्रेता इंद्रपाल ने बताया की पानी की समस्या के चलते जानवर बुरी तरह से प्रभावित है दुधारू पशुओं का दूध सूख चुका है और भीषण गर्मी और पानी ना मिलने से तमाम पशुओं की मौतें भी हो रही है इस संबंध में कई बार तहसील प्रशासन को चेताया गया लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है।