कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रशिक्षण शिविर के संचालन हेतु अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों को रखे जाने के लिए चयन/ट्रायल आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है अंश कालिक मानदेय प्रशिक्षकों के अभ्यर्थियों का चयन/ट्रायल्स निम्नलिखित खेलों ऐथलैटिक्स, बालीबुड, तीरंदाजी, नेटवाबाल, जलवारबाजी, तैराकी दिनांक 17 जून 2019 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में प्रातः 7 बजे लिया जायेगा। इसी प्रकार हाकी, हैण्डवाल, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, पावरलिफटिंग, वुशु दिनांक 18 जून 2019 को, बाक्सिंग, क्रिकेट, बैडमिन्टन, फुटबाल, टेनिस, लान टेनिस, टेबुल टेनिस दिनांक 19 जून 2019 को, ताइक्वांडो, कुश्ती, जुडो, कबड्डी, खो-खो, स्क्वेश, शूटिंग, साफ्ट, साईकिलिंग, कराटे दिनांक 20 जून को तथा रोइंग, क्वांकिंग एण्ड केनाइग दिनांक 21 जून 2019 को प्रातः 7 बजे चयन/ट्रायल्स का स्थान सभी खेल हेतु केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने बताया कि उक्त खेलो के अभ्यर्थियों का निर्धारित मानक के अनुसार फिजिकल/स्किल टेस्ट उपरोक्त निर्धारित तिथियों एवं स्थान में लिया जायेगा। सम्बन्धित खेलों के अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित चयन ट्रायल्स में भाग लेने हेतु पहुचाना सुनिश्चित करे जिसके लिए आवेदकों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व्यवस्था उपलब्ध नकी करायी जायेगी। उन्होनंे बताया कि सम्बन्धित खेलों में रिक्त स्थान होने पर नियमानुसार तैनाती की जायेगी। अंशकालिक मानदेय आवेदक अपना आवेदन पत्र दिनांक 10 जून 2019 तक जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में तीन प्रतियों में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही होगा। उक्त चयन/ट्रायल्स का चयन निर्धारित व्यवस्था/मापदण्ड के अनुसार किया जायेगा।