चन्दौली, दीपनारायण यादव। मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवंसा चन्दौली का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0 एन0एस0एस0लि0 निर्माण प्रखण्ड-वाराणसी (प्रथम) द्वारा कराये जा रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के क्लास रूम, आई0टी0आई0 लैब एवं फिटर ट्रेड वर्कशाप के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जाॅच की।इस दौरान उन्होनें निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिया कि कार्य को समयावधि में पूर्ण करे, निर्माण कार्य में किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी न आये इसके लिए सख्त निर्देश दिया। निर्माण एजेन्सी ने मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुये कहा कि शासन से अवमुक्त धनराशी निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत धनराशी 203.26 लाख है। अब तक व्यय धनराशी 101.80 लाख खर्च हो चुके है। कार्य पूर्ण करने की सम्भावित तिथि अक्टूबर 2019 है बताया कि भूतल एवं प्रथम तल पूर्ण आन्तरिक प्लाटर कार्य पूर्ण, शेष प्लाटर कार्य प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को गुणवत्ता की सेम्पल चेक करने के निर्देश दिया कहा कि सेम्पल चेक करने के उपरान्त पत्र के माध्यम से 01 सप्ताह के भीतर अवगत कराये। निरीक्षण समाप्ति के उपरान्त मण्डलायुक्त ने चन्दौली मझवार पर चल रहे ओवर ब्रीज के निर्माण कार्य की प्रगति के हाल की जानकारी लेते हुये उन्होनें निर्माण एजेन्सी को सख्त निर्देश दिया कि जिस तरफ निर्माण कार्य प्रगति पर हो उस तरफ से आवागमन पूणतः वर्जित रहेगा, लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही होगी। कहा कि कार्य को रात्रि में अधिक से अधिक कराकर कार्य को जल्द पूरा करे। कहा कि आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ता होगा। निर्माण कार्य में मानक में अनदेखी न करने की हिदायत बार-बार देते रहे कहा कि दुर्घटना किसी प्रकार की न हो इसके लिए सर्तकता कदम-कदम पर बरतने की जरूरत है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।