Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जमीनी विवाद में मारपीट,आठ घायल

जमीनी विवाद में मारपीट,आठ घायल

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं०3 में जमीनी विवाद के कारण शुक्रवार को जमकर हुई मारपीट में लगभग आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि पहले से चले आ रहे विवाद के दौरान दोनों पक्षों को कई बार पुलिस की कार्यवाही भी झेलनी पड़ी थी, आज एक पक्ष के लोग मकान बनवा रहे थे कि दूसरे पक्ष के लोग मारपीट करने लगे।जिसमें मुन्ना 37, मीना45, पूनम37, राजेन्द्र43, किशन19, शेर सिंह24, सुदामा देवी30 तथा एक नवजात शिशु जिसकी उम्र केवल दो माह बतायी गयी है घायल हो गये।मारपीट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लायी जहां मुन्ना की गम्भीर चोट को देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।उधर पुलिस तहरीर के अनुसार अगली कार्यवाही में जुटी है।