हमे नित्यरूप से योग करना चाहिए ताकि हमारे अन्दर स्फूर्ति का हो संचार: डीएम
योग से हम आज के परिवेश में अपने जीवन को बना सकते है सुखी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। उन्होने बताया कि जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयेाजन अनेकों स्थानो पर होगा। आयोजन में प्रमुख रूप से जिला स्तर पर माती स्टेडियम में योग करने के लिए नागरिक उपस्थित होगे जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों, स्वमसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला स्टेडियम में योग कराने के लिए प्रशिक्षक उपस्थित रहेगे और योगासन करायेगे। उन्होने कहा कि इसी प्रकार सभी तहसील मुख्यालयों व ब्लाॅक मुख्यालय, नगर निकायों, ग्राम पंचायतों पर भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयेाजन किया जायेगा।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग कार्यक्रम कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होने कहा कि कहा कि 21 जून को माती स्टेडियम कानपुर देहात में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रातः 6ः30 बजे से किया जायेगा। उन्हेाने कहा कि योग दिवस पर सभी वर्गो जनसामान्य और जन प्रतिनिधियों को जोडा जायेगा। योग दिवस पर ग्राम प्रधानों सहित स्कूली बच्चों को भी प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। उन्होने कहा कि सभी तहसील मुख्यालयों व ब्लाॅक मुख्यालय, नगर निकायों, ग्राम पंचायतों पर भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयरियों कराई जाये। उन्होने बताया कि प्राचीन काल से ही हमारे देश में योग की महत्ता है और प्रचीन ग्रंथों में भी योग का उल्लेख मिलता है। उन्हेाने कहा कि योग ऐसा प्रभावशाली माध्यम है जिसके द्वारा मन व मस्तिष्क को संतुलित रखा जा सकता है। उन्होंने सभी ईओ, डीपीआरओ को निर्देश दिये कि योग दिवस कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई की विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने एसडीएम, बीडीओ आदि को निर्देश दिये कि जिस जगह पर तहसील व ब्लाक पास है वहां आपस में सामंजस्य बनाकर एक ही स्थान पर योग दिवस का कार्यक्रम कराया जाये तथा लोगों को योग के प्रति जागरूक भी गरें। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 जून से एक योग दिवस पखवाडा के तहत योग कार्यक्रम करायें जाये जिससे कि लोग जागरूक हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग हमारे जीवन को उर्जावान बनाये रखने के लिए अचूक दवा है। हमे नित्यरूप से योग करना चाहिए ताकि हमारे अन्दर स्फूर्ति का संचार हो और हमारी काया निरोगी रहे। योग से हम आज के परिवेश में अपने जीवन को सुखी बना सकते है। आज के प्रदूषित वातावरण मेे योग के द्वारा अनेको बीमारियों से निजात पा सकते है। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। योग हमारे मानसिक, शारीरिक व आत्मिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होने कहा कि योग एक ऐसी प्राकृतिक व सुलभ पद्वति है जिसके द्वारा स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनकेा आध्ययात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते है। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजव साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, दीपाली कौशिक, राजीव राज, राम शिरोमणि, जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, उप निदेशक कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव आदि जनपदस्तरीय अधिकारी गण व पदाधिकारी उपस्थित रहे।