Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला के गर्भपात के मामले में खुलेआम घूम रहे आरोपी

महिला के गर्भपात के मामले में खुलेआम घूम रहे आरोपी

12 दिनों से पीड़िता का पति न्याय के लिए लगा रहा चक्कर
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। खेत के विवाद को लेकर शौंच को गई गर्भवती महिला के साथ गाली-गलौज करने एवं मारपीट करने के दौरान उसके पेट में लात मारने से हुए गर्भपात के मामले में पचोखरा पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है। पीड़िता का पति न्याय के लिए पिछले 12 दिनों से थाना पचोखरा के चक्कर काट रहा है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के अंतर्गत कोटकी निवासी एक महिला गत 2 जून को घर से शौंच के लिए प्राइमरी स्कूल के पास गई थी। तभी गांव के ही हुकुम सिंह, कप्तान सिंह एवं मुकुट सिंह पुत्रगण सांवले प्रसाद तथा राकेश पुत्र मुकुट सिंह ने महिला को बीच रास्ते में रोक लिया और खेत के विवाद को लेकर महिला के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी। जब महिला ने गाली देने का विरोध किया, तो उक्त लोगों ने उसके पेट में लात मार दी। महिला डेढ़ माह की गर्भवती थी। जिसके बाद वह लहुलुहान हो गई। पीड़िता ने घटना से परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पचोखरा पुलिस ने महिला को ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया था। जहां से उसे आगरा रैफर किया गया था। यहां महिला का गर्भपात हो गया था। पीड़िता के पति ने उक्त लोगों के खिलाफ थाना पचोखरा में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज हुए 12 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पचोखरा पुलिस किसी आरोपी को हिरासत में नहीं ले सकी है। वहीं आरोपी लगातार पीड़ित परिवार पर राजीनामा न करने पर धमकियां देने लगे हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर पचोखरा विनय मिश्रा का कहना है कि अभी मामले की विवेचना चल रही है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।