फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इंसपायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब को निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2019-20 में जनपद के राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, समस्त बेसिक विद्यालय के प्रधानाचार्य-प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय में अध्ययनरत 10-15 आयु वर्ग के कक्षा 6 से 10 तक के 2-3 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन तत्काल वेबपोर्टल कराये। जिन विद्यार्थियों के नवाचार भारत सरकार की टीम द्वारा चयनित किये जायेंगे। उन विद्यार्थियों के खाते में 10000 रुपये की धनराशि सरकार द्वारा भेजी जाएगी। जिससे विद्यार्थी उच्च श्रेणी के मॉडल बनाकर मण्डल एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अपना स्थान प्राप्त करें। जिन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों-प्रधानाध्यापकों ने विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिये हैं, वे उसकी एक हार्डकॉपी अपने विभाग में जमा कर दें। जनपद के शेष विद्यालय इस कार्य को वरीयता प्रदान कर अतिशीघ्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दें। जिससे विज्ञान के प्रचार-प्रसार में उत्तरोत्तर वृद्धि हो सके।