Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ससुरालीजनों पर जलाने का आरोप

ससुरालीजनों पर जलाने का आरोप

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर के आसफाबाद में ससुराल में रह रहे सूरज के संदिग्ध परस्थिति में जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका उपचार सैफई पीजीआई में चल रहा है। घायल युवक के पिता रामबाबू ने थाना रसूलपुर को दी तहरीर में पत्नी रोशनी, साला मुरारी, सास राजकुमारी तथा चचिया स्वसुर सहित ससुरालियों पर जलाने का आरोप लगाया है। कहा कि वह जलाकर हत्या करने की साजिश रच रहे थे।