Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्यायलय भवन में अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारम्भ

न्यायलय भवन में अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जज सतीश कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस के दीक्षित द्वारा फीता काटकर न्यायलय भवन में अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर यहाॅ तैनात की गयी डाक्टर ने जिला जज बार एसोशियन अध्यक्ष सहित अन्य लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया। स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस केंद्र पर दवायें भी उपलब्ध करायी गयी। जिला जज सतीश कुमार ने बताया कि आय दिन अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को अचानक चक्कर आने या तबीयत खराब होने के मामले आते रहें है, क्योंकि यहां से जिला अस्पताल काफी दूर है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष प्रस्ताव रखा। उन्होने कहा यह स्वास्थ्य केंद्र अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के लिये ही नही बल्कि दूर-दूर से आने वाले वादकारी भी इस सुविधा का लाभ उठायेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके दीक्षित ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर एक डाक्टर अपनी डयूटी का पूर्णतया अंजाम देगा और ब्लड पे्रशर एवं डायबिटीज जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि एक सरकारी एम्ब्यूलेंस भी यहां लगायी जायेगी जो कि आवश्यकता पडने पर गम्भीर हालत में जिला अस्पताल मरीजों को पहंुचा सकेगी। हर व्यक्ति को समय से बिना किसी देरी के उचित उपचार मिले, यह हमारा पूरा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर अपर जिला जज एवं जिला विधिक प्राधिकरण के नोडल अधिकारी महेश नोटियाल, एसीजेएम प्रथम कल्पराज सिंह, एसीजेएम शिकोहाबाद श्री यादव, न्यायिक अधिकारी बटेश्वर कुमार, बार अध्यक्ष जाहर सिंह यादव, पूर्व बार अध्यक्ष धर्मसिंह यादव, लियाकत अली एडवोकेट, कोर्ट मैनेजर सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी एवं अधिवक्तागण मौजूद रहें।