Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छापे में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद तीन आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

छापे में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद तीन आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

छापे की भनक लगने पर तीन आरोपी मौके से भाग निकले पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह के निर्देशन मे तथा प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान उस समय महत्वपूर्ण सफलता मिली जब ग्राम चवंर में लाइसेंस धारक रामफूल यादव की लाइसेंसी देसी शराब की दुकान में चेकिंग दौरान 8 पेटी देसी शराब के पव्वे बरामद हुए जो नकली व अवैध थे। जिसकी सांद्रता 46% पाई गई। दुकान से लाइसेंस धारक राम फूल सिंह यादव एवं मोहित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर घर से सफेद बोलेरो जीप से पुलिस ने 12 पेटी अवैध अप मिश्रित देसी शराब की पेटियां बरामद की है। पेटियों को लादकर बेचने जा रहे त्रिभुवन यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अवैध नकली शराब बनाने की बात स्वीकार की है। पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर पतारा से धर्मेंद्र सिंह के मकान से 40 लीटर केमिकल 1200खाली शीशी एक बंडल रैपर पुलिस ने बरामद किया है। मौके से धर्मेंद्र,संजय अग्निहोत्री छोटू भाग निकले। शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए तीनों आरोपियों को जिला कारागार भेज दिया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह, एसएस आई बृजेशकुमार, उप निरीक्षक सुरेश कुमार, रफत मुर्तजा, मोहित चौधरी, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ, गंगाचरण आबकारी विभाग से आबकारी निरीक्षक साहब सिंह पाल, संजय चौरसिया मौजूद रहे।