ग्राम प्रधान ने अपर मुख्य सचिव, जिलाधिकारी व सीडीओ को गांव में किये गये विकास कार्यो की दी जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग रेणुका कुमार ने सरवनखेडा विकास खण्ड के ग्राम करसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगायी। उन्होेंने चौपाल में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों का गांव में जाकर समस्याओं को सुनना व उसका निस्तारण एक तरीके से सरकार ग्रामीणों के घर आ उनकी समस्या का निस्तारण घर-घर करना और लाभ परक योजनाओं का लाभ दिलाना है। चौपाल में विद्युत, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, शिक्षा राशन कार्ड आदि पर चर्चा की गयी। वहीं उन्होंने विद्यालय परिसर में आवंले का पौधा लगाकर वृक्षारोपण भी किया। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग रेणुका कुमार ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में शिकायतें अधिक प्राप्त है वहां ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी शिकायतों के प्रति संवेदनशील नही है। अतः शिकायतों के प्रति संवेदनशील व गंभीरता से रूचि लेकर निस्तारण करायें। कार्य क्षेत्र में जाकर लोगों की शिकायतें सुने और उनका निस्तारण युद्धस्तर पर करें। अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार व डीएम राकेश कुमार सिंह ने आयोजित चौपाल में वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, इण्डिया मार्क टू हैण्डपंपों, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्माणों की सूची, आंगनबाडी आदि कार्यो का ग्रामवासियों से स्थलीय, भौतिक सत्यापन किया गया। अपर मुख्य सचिव ने स्कूल मे पढने वाले बच्चों का शत प्रतिशत आधार बनाने तथा विद्यालयों में अध्यापकों की बडी फोटो भी लगाने के निर्देश दिये तथा स्कूल मे मध्याहन भोजन, अभिवावको को चखकर गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश भी दिये तथा राशन कार्ड व यूनिट कटने के मामले मे ग्रामीणो ने अपर मुख्य सचिव से चैपाल के दौरान शिकायत की जिस पर उन्होंने डीएसओ को एक कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये जो दिनांक 26 जून को कैम्प लायेगें तथा राशन कार्डो का सत्यापन शत प्रतिशत करेंगी। वहीं उन्होंने करसा आगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों व गर्ववती महिलाओं को वितरित होने वाली पजीरी जैसे मीठी दलिया, नमकीन दलिया, प्रीमिक्स लड्डू के तीनो प्रोडेेक्ट के पैकेट की पंजीरी चैपाल में जब गुणवत्ता के जांचने को लेकर स्वाद चखा तो अजीब स्वाद होने पर अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने कहा ऐसी पजीरी आखिर बच्चे कैसे खा सकेगे इस मामले मे उन्होंने शासन को पत्र लिखने की बात कही। वहीं कैटेल सेट के बीस लाभार्थियों को अपर मुख्य सचिव, डीएम व सीडीओ ने स्वीकृत पत्र भी भेट किये। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि गांव मे लेखपाल, एसडीएम, तहसीलदार को समय-समय पर आते रहना चाहिए तथा सम्पन्न हो रहे विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये तथा बताया कि सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, सीएमओ डा. हीरा सिंह, अपर सीएमओ डा. वीपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, खंड विकास अधिकारी, प्रधान डा0 संजय सिंह, जेई शोभा कुशवाहा आदि जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।