Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेयर ने विभव नगर में रखी निर्माण कार्यो की आधारशिला

मेयर ने विभव नगर में रखी निर्माण कार्यो की आधारशिला

फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने शनिवार को 14 वे वित्त आयोग की धनराशि से विभग नगर की आंतरिक गलियों का निमार्ण कार्य का विधिवत पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि नगर में विकास कार्य तेजी से कराऐं जाएंगे। आज पार्षद विमला देवी के क्षेत्र में निर्माण कार्य की नींव रखह गई है। इस दौरान पार्षद पति पुष्पेन्द्र पाल सिंह, जेई प्रवीन कुमार, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व मेयर ने गणेश नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।