चन्दौली/चकिया, जन सामना ब्यूरो। विकास खण्ड़ परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 103जोड़ों की शादी धूमधाम से कराई गयी, जिसमें तीन जोड़ों की शादी मुस्लिम रिवाज से हुई। बताया गया की सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 107जोड़ों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन मौके पर 103जोड़े ही आ सके। दोपहर बारह बजे से चल रहे इस कार्यक्रम में हजारों लोग इस पुनीत कार्य के गवाह बने। विकासखंड परिसर में ही शादी के बाद सभी लोगों को भोजन की व्यवस्था करायी गयी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली डा० ए.के. श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि विधायक चकिया शारदा प्रसाद व सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, बीडीओ सरिता सिंह, ब्लाक प्रमुख शिवेन्द्र सिंह, चेयरमैन चकिया अशोक बागी ने उपस्थित जोड़ों को दिर्घायु होने का आर्शीवाद देकर शादी को सम्पन्न कराया। इस मौके पर खण्ड़ विकास अधिकारी सरिता सिंह ने बताया कि विकास खण्ड़ परिसर में 103जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई है, जिसमें तीन जोड़ें मुस्लिम थे बाकी के जोड़े हिन्दू परिवार से थे, उन्होंने कहाकि शादी में सभी लड़कियों के खाते में 35हजार रू० भेजने का प्रावधान है, जिसके तहत हम कल उनके खाते में पैसे भेंज देगें, साथ ही शादी में दस हजार रूपये की सामाग्री उपहार स्वरूप है, जिसमें सरकार प्रेशर कुकर, मोबाइल सेट, बर्तन, चांदी का बिछुआ, लड़की के लिए तीन जोड़े कपड़े व एक जोड़ी पायल शामिल है, जिसे वितरण किया गया है, उन्होंने कहाकि इसके आलावा पौध रोपण के विशेष अभियान के तहत सभी जोड़ों को एक एक आम के पौधें उपहार स्वरूप दिये गये है।