Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के आधार पर ही पाल्यों को दे प्रवेश: डीआईओएस

वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के आधार पर ही पाल्यों को दे प्रवेश: डीआईओएस

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात की वेबसाइट www.dioskd.com पर उपलब्ध माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची देखकर ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अपने पाल्यों को प्रवेश करायें किसी भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश न करायें, जिससे पाल्यों के भविष्य पर अन्यथा कोई प्रभाव न पडे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरबिन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि उक्त वेबसाइट पर इस कार्यालय द्वारा समय पर निर्गत माध्यमिक शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं, पत्रों, सूचनाओं को प्रसारित कराया जा रहा है जिनको उक्त वेबसाइट पर देखा/डाउनलोड किया जा सकता है।