शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। दस दिन पूर्व छपी खबर को संज्ञान में लेते हये दो दिन पूर्व एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने एटा चौराहे पर अतिक्रमण कर रहे हथठेलों को हटावाया था। इसी क्रम में आज शुक्रवार को थाना प्रभारी अजय किशोर ने मैनपुरी चौराह पर जाकर अतिक्रमण कर रहे हथठेलों व हलवाइयों की दुकान के फुटपाथ को खाली कराया। जिससे चैराह पर दुकानदारों में खलबली मच गयी।
विगत वर्षों से मैनपुरी चैराहा को ऑटो रिक्शा प्राइवेट वाहन, हलवाईयों की दुकानों के बाहर फुटपाथ पर लगने वाले ठेले आदि ने बुरी तरह से चैराह को घेर रखा था। आम नागरिकों का निकलना भी दुश्वार हो गया था। अधिकांश दुर्घटना का शिकार भी इन वजहों से आम नागरिक हो जाता था। लेकिन शिकोहाबाद थाना अध्यक्ष अजय किशोर ने पदभार संभालते ही चैराहे का कायाकल्प करना शुरू कर दिया । जो मिठाइयों की दुकानों ने जो सड़क पर अपना अड्डा बना रखा था। उनको हटवाया प्राइवेट वाहनों को जो पूरी तरह से चैराहे को घेर रखे थे। उनको भी सख्त निर्देश देते हुए दूसरी जगह लगाने के आदेश दिए। उन्होंने दोनों तरफ से आने वाले वाहनों की रूपरेखा तैयार कर बेरी गेटिंग भी कराई वहां के स्थानीय लोगों यह देख कर शिकोहाबाद थाना अध्यक्ष अजय किशोर की जमकर तारीफ की। वही चैराहे के समीप स्थित शिव शंकर के मंदिर के अध्यक्ष रमेश चंद यादव ने कहा इस शिव मंदिर को ठेले वालों ने बुरी तरह से घेर रखा था जोकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में काफी परेशानी का सामना करना पढ़ता था। लेकिन नए थाना अध्यक्ष ने इस तरह का सराहनीय कार्य करके श्रद्धालुओं की समस्या को भी दूर किया है।