Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, आइसक्रीम के सैंपल लिये

खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, आइसक्रीम के सैंपल लिये

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर में छापेमारी की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा टीम ने आइसक्रीम के सैंपिल भरे। टीम की कार्यवाही से आइसक्रीम संचालकों में खलबली मच गई। टीम ने आइसक्रीम के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं।
शासन के आदेशानुसार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह के नेतृत्व में रविभान और अनिल कुमार ने अपने कर्मचारियों के साथ छापेमार कारवाई की। उन्होने एटा चैराह व मैनपुरी चैराह के बीच स्थित बालाजी इन्टरप्राईजेज के अन्तर्गत बाडीलाल आइसक्रीम के यहाॅ पर आइसक्रीमों के सैपिल लिये। इस दौरान उन्होने कई आइसक्रीमों के सैम्पिल लिये। इस दौरान उन्होने बताया कि आइसक्रीम निर्माता ने बडी चालाकी से अपने पैकेट पर आइसक्रीम नहीं लिखा है। फ्रोजन डिजर्ट लिखा है। उन्होने बताया कि जिसमें खाद्य तेल मिले रहते है। उन्होने आगे कहा कि उपभोक्ता आसानी से इसे आइसक्रीम समझकर खाते है। जिसका सैंपिल जाॅच के लिये भेजा गया है। जाॅच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि समय-समय पर छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी। जहाॅ भी ऐसी कमी पायी जाती तो संचालक और निर्माता के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह के अलावा रविभान सिंह, सन्तोष, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।