कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु स्कूल की छात्राओं को बालिका सुरक्षा जागरूकता पर दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक जुलाई अभियान संचालित किये जाने तथा उक्त अभियान हेतु स्कूलवार शिड्यूल के तहत कार्यक्रम किये जायेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत सभी सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु स्कूल की छात्राओं को बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत 1 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक अभियान संचालित कर सकुशल सम्पन्न करायें। उन्होंने बताया कि दिनांक 1 जुलाई को विकास खण्ड अकबरपुर के अन्तर्गत अकबरपुर बालिका इंटर कालेज अकबरपुर में, 2 जुलाई को रामजानकी बालिका इण्टर कालेज बचीतपुरवा रूरा तथा 3 जुलाई को सीडी इण्टर कालेज रूरा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु स्कूल में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बालिकाओं को उनकी सुरक्षा से सम्बन्धित टिप्स देते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा। इसी प्रकार इसी प्रकार अमरौधा विकास खण्ड के अन्तर्गत 4 जुलाई को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गौर व 5 को यशोदा कुंवर महाविद्यालय श्री रामपुर, 6 को जीजी आईसी पुखरायां में कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। विकास खण्ड सरवनखेडा के अन्तर्गत 8 को बीएमएस इण्टर कालेज कठेठी कानपुर देहात, 9 को डीएसपीएमएम जीआइसी, 10 जुलाई को बीएसके इण्टर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड मैथा के अन्तर्गत 11 जुलाई को चन्द विद्या मन्दिर आईसी देवीपुर, 12 को एमजेआई सी सुनवरसा, 13 को एलटीसीए सएनएस केबी आईसी रंजीतपुर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड डेरापुर के अन्तर्गत 15 जुलाई को श्री कमला प्रसाद मेमोरियल विद्यालय हथूमा कानपुर देहात, 16 को गांधी इण्टर कालेज नोनारी, 17 को श्री मालवीय आईसी मुंगीसापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। इसी प्रकार विकास खण्ड राजपुर के अन्तर्गत विद्यालय 18 को सर्वेश्वरानन्द बालिका इण्टर कालेज, 19 को माॅ कैलाशी देवी बालिका हायर सेकेण्डरी उदयपुर, 21 को ज्ञानभारती आईसी मुबारक में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड रसूलाबाद के अन्तर्गत विद्यालय में 22 जुलाई को जीजीआईसी रसूलाबाद, 23 को जीजीआईसी सिमरामऊ, 24 को जेपी इण्टर कोलेज कथरा रसूलाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। विकास खण्ड मलासा के अन्तर्गत विद्यालय 25 जुलाई को पटेल विद्यापीठ इण्टर कालेज, 26 को सीएलडी हाईस्कूल मीनापुर, विकास खण्ड झींझक के तहत विद्यालय 27 जुलाई को रामरतन बालिका इण्टर कालेज, 29 जुलाई को श्री रामादेवी महिला महाविद्यालय झींझक में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड सन्दलपुर के तहत 30 जुलाई को एसजी राम टी देवी इण्टर कालेज सिहुरा में तथा 31 जुलाई को महादेवी यूएमवी कुचहैठा में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।