शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शिवली कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गाजी उद्दीन से मंगलवार की दोपहर लापता हुए 2 किशोर पुलिस ने खोज निकाला। परिजनों ने बुधवार को गुमशुदगी की शिवली कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी वही मैथा चौकी के गांव मदारपुर गाजी उद्दीन निवासी गुलाब ने बताया कि उनका पुत्र देवेंद्र सिंह उर्फ शिवा 14 वर्ष गांव के उमेश चंद्र के पुत्र नीरज 13 वर्ष के साथ मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे गांव की स्थित मंदिर में प्रसाद लेने की बात कहकर घर से गया था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन जानकारी ना होने पर बुधवार को लापता होने की सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने छानबीन में जुटी थी। मैथा चौकी इंचार्ज अनिलेश यादव ने बताया कि कि बच्चों को ढूंढते ढूंढते साथी हेड कॉन्स्टेबल जगत सिंह के साथ जीआरपी कानपुर पहुंचे। वहां पर जानकारी हुई कि चिल्ड्रन सेक्टर हाउस कानपुर में दो बच्चे हैं जो कि देवेंद्र सिंह व नीरज हैं वहीं चिल्ड्रन सेक्टर हाउस पहुंच चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल शुरू की। तो पता चला कि बच्चे शिवली कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गाजी उद्दीन के है दोनों किशोर से चौकी इंचार्ज मैथा अनिलेश ने संपर्क किया तो तो बच्चों ने बताया कि वह पिता की डांट से नाराज होकर घर से चले गए थे वह मंडोली स्टेशन से टूंडला दोपहर 2:30 बजे की ट्रेन से चले गए थे उसके बाद पुनः टूंडला से कानपुर आ पहुंचे वही भटक रहे बच्चों को चिल्ड्रन सेक्टर हाउस ने अपने कब्जे में ले लिया और उनसे जानकारी की बच्चों ने बताया कि वह मदारपुर गाजी उद्दीन के रहने वाले हैं। मैथा चौकी इंचार्ज अनिलेश ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद में बच्चे परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।