नैनी/प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। तेज रफ्तार ने निगल ली दो जिंदगियां कोतवाली नैनी क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मामा भांजा बाजार में आज भोर में एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक ठेले पर चढ़ गया। वहा खड़े दो सिपाही समेत तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें एक सिपाही समेत दो की मौत हो गई जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामा भांजा चैकी में तैनात सिपाही नारायण सिंह पुत्र स्वर्गीय महेंद्र नारायण व सिपाही बृजेश यादव पुत्र हरिराम गश्त पर थे। तकरीबन 3ः30 बजे बाजार में विमल साहू के चाय की दुकान पर रुक कर चाय पीने लगे वहां एक व्यक्ति वसीम पुत्र मोहम्मद शरीफ भी खड़ा था तभी प्रयागराज की ओर से आ रहा एक टृक अनियंत्रित होकर चाय के ठेले पर चढ़ गया और चपेट में लेते हुए आगे निकल गया। जिससे बृजेश व वसीम टकराकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे जबकि सिपाही नारायण सिंह टृक में फंसकर कुछ दूर तक घसिटता हुआ चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस व नैनी पुलिस की मदद से वसीम और बृजेश को स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां वसीम को भी मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों के बीच भारी वाहन चालकों से सिपाहियों द्वारा रात भर वसूली चर्चा का विषय रही और वही स्थानीय लोगों का कहना था कि वसूली इनकी मौत का कारण बनी।