कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 उन्नतिशील सब्जी/पुष्प् प्रजातियों के अनुदान प्राप्त करने हेतु अपाना आवेदन डीवीटी के माध्यम से सीधे आनलाइन कराते हुए राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत अनु0जाति/जन जाति के कृषकों को औद्योनिक विकास योजना में शाक भाजी में कददूवर्गीय लौकी कार्यक्रम 2.5 हे0, शिमला मिर्च 1.5 हे0 में अनुदान 75 प्रतिशत तथा मिर्च मसाला 2.5 हे0 लहसुन 1.0 हे0 धनिया कार्यक्रम 1.5 हे0 में 90 प्रतिशत, गेंदा कार्यक्रम में 1.0 हे0 90 प्रतिशत, आई0पीएम0 3.0 हे0, तथा मौनगृह 10 कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक 15 जुलाई 2019 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेवसाइट www.upagriculture.com पर किया जायेगा। आनलाइन आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दो फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी रवीचन्द्र जैसवाल ने दी है।