Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 11 वोटों से नारायण प्रसाद विजयी

11 वोटों से नारायण प्रसाद विजयी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पिछले कई महीनों से बर्खास्त चल रहे खाद्यान्न कोटे की जगह नए कोटे का चयन अधिकारियों की देखरेख में सम्पन्न हुआ। घाटमपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कोटरा में मतदान के बाद चयन तय किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटरा गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन में शिकायत की थी। की कोटा धारक गोपाल खाद्यान्न वितरण में धांधली करता है। जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर कोटा बर्खास्त कर दिया गया था। करीब चार-पांच माह से ग्रामीण किरावं खाद्यान्न कोटे से राशन उठा रहे थे। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन द्वारा 1 जुलाई को ग्राम प्रधान कोटरा ग्राम विकास अधिकारी व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की देखरेख में राशन की दुकान हेतु कोटेदार के लिए गांव में चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें नारायण प्रसाद, रावेंद्र सिंह, राजू ,वीर सिंह, राजबहादुर अभिनव, विद्या सागर व जीतेंद्र ने दावेदारी प्रस्तुत की। 1 जुलाई को आम जनता ने शांतिपूर्ण ढंग से ग्राम प्रधान व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की देखरेख में मतदान किया जिसके बाद मतगणना भी तत्काल की गई। जिसमें नारायण प्रसाद पुत्र गजराज निषाद को 145 वोट मिले वह राजेंद्र सिंह को 134 वोट मिले तथा अन्य प्रत्याशियों को 100 से कम वोटों में संतोष करना पड़ा। प्रशासन द्वारा नारायण प्रसाद पुत्र गजराज को 11 वोटों से विजय घोषित किया गया। एक बार फिर कोटरा गांव में सरकारी राशन की दुकान में खाद्यान्न वितरण पुनः शुरू होने की उम्मीद में ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।