Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्ष हैं, धरती के आभूषण पौधों से करो श्रंगार

वृक्ष हैं, धरती के आभूषण पौधों से करो श्रंगार

प्रकृति प्रेमी पृथ्वी का रत्न हैः ऋषि
Kanpur: घाटमपुर क्षेत्र स्थित पंडित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर काॅलेज नौरंगा में वन महोत्सव के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में उप प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा वृक्षारोपण कर छात्रों को प्रकृति की रक्षा एवं प्रदूषण मुक्त समाज रखने का संकल्प कराया गया। शुक्रवार को नवरंगा कस्बा स्थित पंडित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर काॅलेज प्रांगण में प्रधानाचार्य वेद प्रकाश द्विवेदी विद्यालय समिति के उप प्रबंधक ऋषि कुमार अवस्थी द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर अशोक, शहतूत, मुसम्मी, गुड़हल, रबर प्लांट आदि पौधों का रोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उप प्रबंधक ऋषि अवस्थी ने कहा कि वृक्षों से प्रकृति का संतुलन बना रहता है। तथा धरती की सुंदरता भी बढ़ती है। प्रधानाचार्य वेद प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षा रोपण करना चाहिए, यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। आज वृक्षों का कटान बढ़ने से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। पौधे लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण करना भी जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अलावा दिनेश यादव, अभय कुशवाहा, गौरव कुशवाहा, उत्कर्ष मिश्रा, शशांक द्विवेदी, प्रवीण सोहम, नामदेव, अभिनव पटेल, कन्हैया यादव, पारस प्रताप, अभिषेक त्रिपाठी सहित विद्यालय के तमाम छात्र मौजूद रहे।