⇒किसी भी स्तर की लापरवाही होगी अक्षम्य-राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रावण मास का प्रारम्भ निकट है अतः समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि श्रावण मास के दौरान किसी भी तरह की समस्यायें न उत्पन्न होनें पायें। निकट भविष्य में बकरीद का त्योहार भी है अतः अधिकारी यह भी देख लें कि त्यौहार के दौरान तैयारियों को पूर्व ही अन्तिम रूप में ही अन्तिम रूप दे दें।
कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर निकाय, डूडा एवं गौशालों के सम्बन्ध में आहूत बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त नगर पंचायतध्नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों करे निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 17 जुलाई से श्रावण मास प्रारम्भ है अतः जनपद के समस्त प्रमुख मंदिरों व धार्मिक स्थलों के आस-पास साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि श्रावण मास का अंतिम सोमवार के दिन ही बकरीद भी पड रही है अतः समस्त एस.डी.एम, समस्त क्षेत्राधिकारी सामन्जस्य बनाकर जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मिलकर शांति समिति की बैठक त्योहार पूर्व ही कर लें ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द्ध व सुचिता पर अन्तर न पडेघ्। यदि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही किसी भी स्तर पर होती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चत की जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में जहां कही भी जल भराव है उसे निकलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो हैण्डपंप खराब है उन्हें यथा समय ठीक कराये। रिबोर की स्थिति में पड़े हैण्डपम्पों को रिबोर करायें। बैठक में गौशालों के संचालन, शहरीय आवास योजना आदि के बारे में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, समस्त एसडीएम, ईओ आदि उपस्थित रहे।