Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लायन्स क्लब कानपुर द्वारा विभिन्न फलों एवं फूलों के 101 पौधे रोपे गए

लायन्स क्लब कानपुर द्वारा विभिन्न फलों एवं फूलों के 101 पौधे रोपे गए

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल श्याम नगर में लायन्स क्लब कानपुर आस्था के सदस्यों द्वारा स्वयं सेवा करके विभिन्न फलों एवं फूलों के 101 पौधे रोपे गए एवं उनकी देखभाल करने एवम पर्यावरण संरक्षण करने का भी संकल्प लिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोन चेयर पर्शन ला0 वाई.एस.गर्ग द्वारा क्लब अध्यक्ष ला0 अविनाश गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव ला0 अजित वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एडमिनिस्ट्रेटर ला0 एच.एस.कलसी, वरिष्ठ लायन व कोषाध्यक्ष ला0 आर. पी.ओमर, ला0 उपेंद्र निगम, ला0 ज्योति वर्मा, ला0 राजकुमार, ला0 रितु गर्ग, अर्चना वर्मा उपस्थित रहे अंत मे स्कूल के प्रबंधक एवम स्वामी आर.एन.शर्मा द्वारा समस्त उपस्थित लायन्स का आभार एवं धन्यवाद दिया गया। इसके साथ विद्यालय के समस्त बच्चो की आई स्क्रेनिग कुशल व योग्य Drs से करवाने का भी क्लब द्वारा संकल्प लिया गया।