शिकोहावाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने रविवार को बस स्टैंड के समीप खाने पीने के सामानों के नमूने लिए। जिसमें दूध बेचने वाले दूधियों और फिरोजाबाद से जसराना जा रहे बेसन की सैंपल मोबाइल टीम ने लिये। बताते चलें कि रोजमर्रा के उपयोग में लाए जाने वाला दूध, खाद्य तेल, बेसन इत्यादि में मिलावट मामूली बात है। इसके लिए मोबाइल फूड लैब वाहन रविवार को बस स्टैंड के नजदीक मुख्य खाद्य निरीक्षक बीएस कुशवाह के नेतृत्व में पहुंचा। जहां पर उन्होंने सैंपल लिए। उन्होंने दूध व वेसन के सैपल लिये जिसमें सैपल फेल पाये गये। उन्होने बताया कि
बेसन के सैंपल में जानलेवा केमिकल का मिश्रण मिला है। उन्होंने मौके पर ही मिलावटी सामान की जांच कर दुकानदारों को हानिकारक पदार्थों का प्रयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह मोबाइल टीम आई है। दुकानदार केमिकल का प्रयोग करते है। लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती कि केमिकल कितना हानिकारक हो सकता है। जांच के बाद रिपोर्ट भी तत्काल बताई गई। इस मौके पर मुख्य खाद्य निरीक्षक बीएस कुशवाह के अलावा रवि भान सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।