इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिले में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां महिला से अतिरिक्त रुपए की मांग पूरी ना करने पर गर्भवती महिला एवं उसके परिवार वालों के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। गर्भवती महिला की शादी मार्च 2019 को मोहल्ला शिवपुरी फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा जनपद में हुई थी। गर्भवती महिला के पिता ने बताया शादी में दहेज के तौर पर जरूरत से ज्यादा दहेज दिया गया था। महिला की शादी संदीप कुमार के साथ कुछ दिन तक तो बिल्कुल ठीक चलता रहा लेकिन कुछ दिन बाद जब महिला गर्भवती हुई तो उसके ससुर और जेठ, जेठानी, पति संदीप को बहला फुसलाकर के दो लाख रुपए और एक कार की मांग करने लगे। जब महिला ने मांग को पूरी करने से मना कर दिया तो गर्भवती महिला के पति और ससुराल वालों ने पेट में पल रहे बच्चे को मारने के लिए दवा दे दी लेकिन महिला ने दवा को नहीं खाया और विरोध करने लगी। जिसके बाद महिला के साथ पति और उसकी ससुराल वालों ने मारपीट करना शुरू कर दी, अपने साथ हुई मारपीट के बारे में अपने भाई और पिता को बताया। तब उसके बाद महिला के भाई और पिता मौके पर पहुंचे तो ससुराल वालों ने उनको गाली गलौज करते हुए धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद लड़की के पिता और भाई ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़ित के साथ घटी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की।