Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यो की समीक्षा कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पटल सहायकों केे कार्यो सहित कार्यालयों की कार्य संस्कृति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम, डूडा कार्यालय, खनन कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, एनआईसी डाटा फीडिंग कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होने अनुपयोग होने वाली वस्तुओं को निलाम करने के निर्देश दिये तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के नोटिस बोर्ड की पुरानी सूचनाओं को बदलकर अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। उसके बाद कलेक्ट्रेट के नाजिर से सभी रजिस्टरों की जानकारी ली एवं आलमारिया खुलवाकर फाइलों की स्थिति देखी। तत्पश्चात जिलाधिकारी रिकार्ड रूम, खनन कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय आदि विभागों का भी निरीक्षण किया। उन्होने पटल सहायको को निर्देशित किया कि अपने-अपने पटल से सम्बन्धित सभी सूचनाएं अद्यतन कर लें एवं सभी आलमारियों पर स्टीकर फाइलवार एवं एक शार्ट नोट बना लें। जिससे एक नजर में समस्त जानकरी ली जा सके। जहां पर लोग बैठते हैं वहां टेबल साफ सुथरा और बेकार की चीजें टेबलों पर न पडी हो। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया तथा सूचनाओं को अपडेट रखने के साथ ही फाइलों के रख रखाव ठीक ढंग से करने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।