Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब अमेरिका में भी चर्चा का केंद्र बनेगा रेडियो वक्त की आवाज़

अब अमेरिका में भी चर्चा का केंद्र बनेगा रेडियो वक्त की आवाज़

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम बैरी दरियाव की चर्चा अमेरिका में भी होगी। वक्त की आवाज़ में अमेरिका से रिसर्चर मारियाना हर्नानडेज अपने रिसर्च के तहत पधारी। मारियाना ने बताया कि हमारे रिसर्च का उद्देश्य है कि रेडियो से किस प्रकार स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है, इसी कड़ी में मैं आज कानपुर देहात के रेडियो 1 वक्त की आवाज़ में आई हूँ और यहाँ पर हमें पता चला यहाँ की कोआर्डिनेटर राधा जी से और टीम से बात करके कि किस प्रकार रेडियो और स्वास्थ्य आपस में तालमेल रखते है। वक्त की आवाज़ की राधा ने बताया की हमारे यहाँ कार्यक्रम तबियत का ताना बाना में मानव स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। फिर वो चाहे टीबी रोग हो या मोतियाबिंद और भी अन्य बीमारी के साथ ही सम्बंधित बीमारी के विशेषज्ञ भी आकर जानकारी देते है। इस मौके पर वक्त की आवाज़ से करिश्मा, मानसी, पिंकी, देवेश सहित आर जे हरी पाण्डेय मौजूद रहे।