23 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर भेजा जेल
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए डीटीएम टूंडला के निर्देशन में अभियान चलाया गया। जिनमें टीम ने कई ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे कुल 325 लोगों को पकड़ा। जिनमें से 23 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर जेल भेज दिया गया।
गुरूवार को मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला समर्थ गुप्ता के निर्देशन में टिकट चेकिंग स्टाफ ने खुर्जा रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। जिसमें टीम ने दिल्ली-खुर्जा, दिल्ली-अलीगढ़, दिल्ली-हाथरस पैसेंजर, लिच्छवी एवं वैशाली एक्सप्रेस में चेकिंग की। टीम को देखकर बिना टिकट यात्रियों में भगदड़ मच गई। बिना टिकट लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन रेलवे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। टीम ने कुल 325 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनमें से 167 लोगों ने मौके पर ही 92,770 रूपये का जुर्माना अदा कर दिया। शेष 158 लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट अलीगढ़ कुलदीप सिंह के समक्ष पेश किया गया। जहां 35 लोगों ने जुर्माना अदा कर दिया। शेष 23 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम ने इस अभियान में कुल 2,27,405 रूपये का राजस्व वसूला।