टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ की एक बैठक आनंद नगर टूंडला पर पं. श्याम सुंदर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक कुल भूषण जाधव पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया।
बैठक में वयोवृद्ध नेता पं. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते है। आज दिन निश्चित देशवासियो के लिए राहत की बात है। अभिनन्दन की तरह कुलभूषण जाधव की रिहाई हो। शिक्षक अनिल उपाध्याय ने कहा कि नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की कोर्ट के आदेश के बाद स्वदेश लौटने की नई आश जागी है। देश तथा जाधव परिवार को खुशी देने वाला दिन है। बैठक में योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, सत्य नारायण राजमल, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, सतीश चन्द्र, उमेश कुमार, योगेश भारद्वाज, सुनील कुमार, राजू, सीमा शर्मा, सुमन झा आदि उपस्थित थे।