Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेयर ने झलकारी नगर में भूमि पूजन कर, रखी निर्माण कार्य की आधारशिला

मेयर ने झलकारी नगर में भूमि पूजन कर, रखी निर्माण कार्य की आधारशिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महापौर नूतन राठौर ने गुरूवार को वार्ड न. 12 के मौहल्ला झलकारी नगर में नाली व इन्टरलाॅकिग निर्माण कार्य की भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। यह कार्य 14 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराया जायेगा।
गुरूवार को मेयर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 12 के मौहल्ला झलकारी नगर में रमेश चन्द्र के मकान से हरिदास हरकेश के मकान तक नाली एवं इन्टरलाॅकिग निर्माण कार्य का विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया। निर्माण कार्य होने से क्षेत्रीय लोगों को बरसात के मौसम में राहत मिलेगी। इस अवसर पर महापौर ने महिलाओं से कहा कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गठिया सामग्री अथवा किसी प्रकार की कमी मिले तो मुझसे शिकायत करे। साथ ही ठेकेदार से निर्माण कार्य सही ढ़ग से करने के निर्देश दिए। इस दौरान आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा क्षेत्रिय महिलाऐं मौजूद रही।