Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नशे की हालत में युवक जीआरपी क्षेत्र में मिला

नशे की हालत में युवक जीआरपी क्षेत्र में मिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी टूण्डला ने एक युवक को अचेत हालत में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक नशे का शौकिन बताया गया है। दिल्ली से अपने घर के लिए आ रहा था। संभवतः जहर खुरानी का शिकार प्रतीत हो रहा है।
बताते चले कि रेलवे स्टेशन टूण्डला कन्ट्रोल रूम के समीप एक युवक अचेत हालत में लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवान राजकुमार द्वारा उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। होश आने पर युवक ने अपना नाम जनपद एटा के गांव जेथरा निवासी 25 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह पुत्र बृजपाल सिंह बताया जो कि परीचैक दिल्ली से एटा के लिए कार में सवार हुआ था। रास्ते में रूमाल सुंघा का दिया। जिससे उसके पास रखा मोबाइल सामान ले गये। होश आने पर उसने अपने को अस्पताल में पाया। पुलिसकर्मी द्वारा बताया गया कि परिजनों ने बताया कि युवक नशे का शौकिन है जो आये दिन शराब पीता रहता है। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल के लिए घर से चल दिये थे।