फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, कार्य में लापरवाही व अपने दायित्वों के प्रति शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने पीओ डूडा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनका अग्रिम आदेशोें तक वेतन रोक दिया है एवं तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दियें है। जिलाधिकारी के जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से सम्बन्धित निरंतर शिकायतें प्राप्त होने पर उन्होने जानकारी कराई तो पता चला कि परियोजना अधिकारी 9 बजे से 11 बजे तक जनसुनवाई के समय कार्यालय में नहीं पहुचतें है। जबकि शासन की सर्वांेच्च प्राथमिकता है कि प्रतिदिन 9 बजे से पूर्वाहन 11 बजे तक समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की शिकायतों को सुनकर उनका समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे। किंतु पीओ डूडा द्वारा शासन के इन निर्देशों का अनुपालन नही किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक, लापरवाही, उदासीनता एवं उच्चाधिकारियों की अवहेलना का द्योतक मानते हुये, जिलाधिकारी द्वारा यह कार्यवाही की है। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित पात्र व्यक्तियों के द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त की धनराशि प्राप्त किये जाने हेतु निरंतर प्राप्त हो रहे प्रार्थना पत्रों का सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित हेतु आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से भी पीओ डूडा के पोर्टल पर भेजें जा रहे संदर्भांे के निस्तारण में वह किसी प्रकार की रूचि नही ले रहे थे। जबकि इनको अनेकों बार निर्देशित किया जा चुका है। इनकी इस कार्यशैली को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी ने इनके वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुये स्पष्टीकरण तीन दिन में प्राप्त करने के निर्देश दिये है।